सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थापित टीसी स्कैन मशीन के चौबीसों घंटे संचालन की व्यवस्था के करें प्रयास

किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट प्रारंभ करने हेतु प्रोजेक्ट बनायें
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में निर्देश

रीवा 03 दिसंबर 2021. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंधन व संचालन संबंधी बैठक गत दिवस पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी उपस्थित रहे।

बैठक में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पैथालॉजी लैब के संचालन में आ रहे व्यवधान, टीसी स्कैन के संचालन सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं व अस्पताल प्रबंधन एवं व्यवस्था संबंधी विषयों पर लगभग साढ़े चार घंटे मंथन हुआ। इस दौरान लैब संचालन के लिये नये टेक्शीनियन की नियुक्ति तथा सीटी स्कैन के संचालन को चौबीसों घंटे करने पर जोर दिया गया। पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रिपोर्टिंग भले ही आनलाइन न हो लेकिन जांच की सुविधा चौबीसों घंटे मिलनी चाहिए। उन्होंने आयुष्मान योजना का लाभ संबंधितों को दिये जाने के निर्देश भी दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय बनाकर मरीजों को उपचार उपलब्ध करायें क्योंकि यह अस्पताल विन्ध्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण अस्पताल है और मरीजों के इलाज के लिये लोगों की इससे बड़ी उम्मीदें है अत: इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

इस अवसर पर निर्देश दिये गये कि किडनी ट्रांसप्लांट की यूनिट प्रारंभ करने का प्रोजेक्ट तैयार करें ताकि उसकी स्वीकृति के बाद किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था हो सके। बैठक में विभिन्न विभागों में डियूटी में लगे नर्सिंग स्टाफ को संबंधित विभाग में कार्य करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये गये। इस दौरान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सीलिंग व अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी चर्चा हुई। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल व कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्ट्रीमेंट बनाकर दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कहा गया कि अस्पताल में जो कमियाँ हैं उन्हें शीघ्र दूर किया जाय तथा इसके बेहतर संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। इस दौरान मेडिकल कालेज के डीन डॉ.मनोज इंदुरकर, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ. एसडी गर्ग, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी तथा चिकित्सकगण व निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *