कलेक्टर ने अधिक मात्रा में खाद बेचने वाले 16 विक्रेताओं दिया नोटिस

रीवा 24 अगस्त 2020. खरीफ फसल के लिए शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति की जा रही है। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में खाद की कमी बनी हुई है। इससे प्रतीत होता है कि खाद के वितरण में अनियमितायें की जा रही हैं। इसे रोकने के लिए शासन द्वारा जिले के सार्वधिक खाद बेचने वाले 20 विक्रेताओं की दुकानों तथा गोदामों के निरीक्षण के निर्देश दिये थे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, उप संचालक कृषि यूपी बागरी एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों के दल द्वारा इन 20 विक्रेताओं की दुकानों की जांच करायी। कलेक्टर ने निर्धारित मात्रा से काफी अधिक मात्रा में एक ही व्यक्ति को खाद बेंचने वाले 16 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 3 दिन में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने कन्हैया खाद भण्डार गुढ़ चौराहा रीवा, सुनील खाद बीज-भण्डार निपनिया रीवा, मध्यप्रदेश राज्य विपरण संघ भण्डार केन्द्र गुढ़, इफको ई-बाजार सेमरिया, प्रबंधक सेवा सहकारी समिति सेमरिया, मझियार तथा बैकुण्ठपुर को नोटिस जारी किया है। इसी तरह कलेक्टर ने मेसर्स इन्द्रलाल गुप्ता गढ़, मेसर्स तेजभान कुशवाहा बेलवा पैकान, मेसर्स रजनीश गुप्ता गंगेव, मेसर्स राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता गढ़ तथा तिवारी ट्रेडर्स देवतालाब को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने श्रीराम कृषि सेवा केन्द्र मऊगंज मध्यप्रदेश राज्य विपरण संघ भण्डार केन्द्र मऊगंज सार्थक प्रोडेक्शन कंपनी ग्राम छिपिया नईगढ़ी तथा प्रबंधक सेवा सहकारी समिति ढखरा त्योंथर को भी नोटिस जारी किया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *