रीवा मे बाहर से आने वाले मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाने के लिए दल गठित

रीवा 27 अप्रैल 2020. शासन के निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फसे हुए रीवा जिले मजदूरों को वापस लेकर आने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद मजदूरों को उनके गांव अथवा निर्धारित गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए दल गठित किया है। इसका नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार झा को बनाया गया है। इसका सहायक नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को बनाया गया है। मजदूरों के संबंध में जानकारी कन्ट्रोल रूम में संकलित की जायेगी। इसका नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई मैकेनिकल पंकज राव को बनाया गया है। मजदूरों के लिए वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी को सौंपी गयी है। सभी अनुविभागों के एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए सभी विकासखण्डों में अलग-अलग दल बनाये गये हैं। जिला स्तरीय दल से समन्वय करके मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *