राजेन्द्र शुक्ल ने वायरोलाजी रिसर्च एवं डायग्नोस्टिक लैबोरटरी का किया निरीक्षण

27अप्रैल 2020 रीवा.

रीवा विधायक पूर्व मंत्री तथा मध्यप्रदेश भाजपा कोविड 19 टास्क फोर्स सदस्य राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा के संजय गांधी हास्पिटल मे कोरोना से लड़ने के लिए स्थापित जांच प्रयोगशाला का निरीक्षण किया।

संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में वायरोलाजी रिसर्च एवं डायग्नोस्टिक लैबोरटरी  में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार वायरस आईसोलशेन, आरएनए प्रोसेसिंग एवं मशीन का संचालन किया जाता है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित मरीज का सेम्पल 24 घण्टे में प्राप्त हो जाता है।  संजय गांधी अस्पताल में वायरोलाजी रिसर्च डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना होने से रीवा एवं शहडोल संभाग के कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच प्रारंभ हो गई है। लैब में प्रति दिवस 30 नमूनों की जांच कर वायरस के संक्रमण का पता लगाया जायेगा। अस्पताल में आईसोलेशन बेड सहित वेंटीलेटर एवं आईसीयू बेड आरक्षित किये गये हैं। बीमारी से बचाव के संबंधित उपकरण जैसे एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन किट एवं सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इन सब सुविधाओं का  रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया तथा सुविधाओं को बेहतर बनाये रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर संजय गांधी महाविद्यालय के डीन डॉ. एपीएस गहरवार, अधीक्षक माइक्रो बायोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश निगुड़गी, डा.मनोज इंंदूलकर  आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *