अब बर्डफ्लू से बचने की करनी पड़ेगी तैयारी

राज्य के भिण्ड व कटनी जिले में काऔं की मृत्यु होने पर जांच में बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि हुई

रीवा 04 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा बर्ड फ्लू रोग के बचाव व नियंत्रण के उद्देश्य से जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य के भिण्ड व कटनी जिले में काऔं की मृत्यु होने पर जांच में बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि हुई थी। इस रोग के संक्रमित होने से मुर्गियों की बड़ी संख्या में मृत्यु हो जाती है साथ ही यह रोग मनुष्यों में भी फैल सकता है। रोग के बचाव व नियंत्रण के उद्देश्य से कलेक्टर ने रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर भारत सरकार के वर्ड फ्लू नियंत्रण एक्शन प्लान में दिये गये दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये हैं। जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का नोडल अधिकारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. बीबीएस चौहान को बनाया गया है। जबकि विकासखण्ड स्तर में रीवा के लिए डॉ. वाईपी सिंह, रायपुर कर्चुलियान के लिए डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, सिरमौर के लिए डॉ. जेपी त्रिपाठी, जवा के लिए डॉ. आरपी गौतम, गंगेव के लिए डॉ. एसके पाण्डेय, नईगढ़ी व हनुमना के लिए डॉ. केके गुप्ता, मऊगंज के लिए डॉ. जेएल साकेत तथा त्योंथर के लिए डॉ. पीके मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाते हुए उनके सहयोग के लिए पशुपालन विभाग के चिकित्सकों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *