मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पहड़िया में पोषण आहार संयंत्र में दीदी कैफे का शुभारंभ किया

रीवा 25 जनवरी 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पहड़िया में पोषण आहार संयंत्र परिसर में स्थित दीदी कैफे का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कैटीन का संचालन महिला स्वसहायता समूह द्वारा ही किया जाये। उपरोक्त कैटीन का संचालन विश्वकर्मा स्वसहायता समूह पहड़िया द्वारा किया जायेगा। पोषण आहार संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए चाय एवं नास्ते की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दीदी कैफे का संचालन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कैटीन में स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित पोहा खाकर तथा चाय पीकर देखी और खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने राज्य आजीविका परियोजना द्वारा गठित स्वसहायता समूह जय हनुमान स्वसहायता समूह, दुर्गा स्वसहायता समूह, खुशी स्वसहायता समूह, सूरज स्वसहायता समूह माँ काली स्वसहायता समूह एवं विश्वकर्मा स्वसहायता समूह को एक-एक लाख रूपये की क्रेडिट लिमिट का वितरण किया।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, मऊगंज क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, देवतालाब विधायक गिरीश गौतम, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, कमिश्नर राजेश कुमार जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर इलैयाराजा टी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *