कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संजय गांधी अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण

साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की
बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश

रीवा 05 फरवरी 2020. रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज संजय गांधी अस्पताल का आकस्मिक भ्रमण किया। उन्होंने लगभग तीन घंटे तक ओपीडी, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, दवाई भण्डार गृह सहित विभिन्न वार्डों व अस्पताल परिसर का भ्रमण कर बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान कमिश्नर डॉ. भार्गव ने अस्पताल में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि दीवारों में सफेद डिस्टेंपर की पुताई कराते हुए प्रकाश की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने दरवाजे, खिड़कियों में सफाई पुताई कर जाली लगाने तथा खाली दीवारों में स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी फ्लैक्स व चित्र, स्लोगन आदि प्रदर्शित कराने की बात कही। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने डीन व अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल के मुख्य द्वार के पास संकेतक लगाकर विभिन्न वार्डो, एक्स-रे कक्ष व अन्य कक्षों एवं वार्डों की जानकारियाँ प्रदर्शित करायें ताकि लोगों को भटकना न पड़े। वह जरूरत वाले स्थान में जा सकें। उन्होंने दवा भण्डारण कक्ष में दवाईयों को रैक में व्यवस्थित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रहे कि एक्सपाइरी दवाइयाँ किसी भी स्थिति में भण्डार में न रहें।
कमिश्नर ने अस्पताल में पर्दों को बदलने, नये ड्रिप स्टैण्ड व प्लास्टिक वेड सीट्स के खरीदने के निर्देश अधीक्षक को दिये। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी व सामाजिक संगठनों से भी जरूरी वस्तुओं के लिये सहायता प्राप्त किये जाने हेतु प्रयास करने की बात कही। डॉ. भार्गव ने ओपीडी में चिकित्सकों के विभिन्न कक्षों का भ्रमण कर व्यवस्थायें देखीं व चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को बेहतर सेवाएँ दें। उन्होंने प्रयोगशाला, शिशु संवेदी कक्ष, फिजियोथेरेपी कक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, मेडिसिन, एड्स नियंत्रण कक्षों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें व साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने मरीजों से आयुष्मान योजना व जननी सुरक्षा योजना के लाभ प्राप्त होने की जानकारी ली। उन्होंने सुखवली गुप्ता, मिथिलेश कुमारी, निशा सिंह, प्रतिभा, प्रीति पटेल, रामजी, आदि मरीजों से चिकित्सालय में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, उपचार व दवाई की उपलब्धता आदि जानकारी ली।
कायाकल्प अभियान के तहत गांधी चिकित्सालय में कराये जा रहे कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान दिये। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि बाथरूम का पानी वार्ड में न आये ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा सभी निर्माण कार्य त्वरित गति से पूरे करायें। भ्रमण के दौरान डीन डॉ. ए.पी.एस. गहरवार, अधीक्षक पी.के. लकटकिया, सहायक अधीक्षक अतुल सिंह, डॉ. नरेश बजाज, डॉ. व्ही.डी. त्रिपाठी, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी सहित चिकित्सक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *