कमिश्नर ने प्रतिभा पर्व के तहत किया स्कूलों का निरीक्षण बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश

रीवा 13 दिसंबर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेला में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कक्षा आठवीं की परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा में कई विद्यार्थी अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। प्रयोगशाला में साफ-सफाई का अभाव पाया गया एवं विभिन्न वस्तुएं व्यवस्थित ढंग से रखी हुई नहीं पाई गई। इस पर उन्होंने लैब प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक आनंद मोहन द्विवेदी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रयोगशाला के प्रभारी अन्य दो शिक्षकों को भी उन्होंने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला की सफाई नियमित रूप से कराई जाए एवं विभिन्न उपकरणों, पुस्तकों व वस्तुओं को ठीक ढंग से रखा जाए। उन्होंने निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप प्रयोगशाला का रख-रखाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां कक्षा छठवीं, एवं बारहवीं की परीक्षा का निरीक्षण किया।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अगडाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कक्षा एक से 8 तक की कक्षाओं का निरीक्षण किया। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत आयोजित अंग्रेजी एवं संस्कृत विषय की परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों से रूबरू होकर पढ़ाई-लिखाई एवं मध्यान्ह भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे विद्यालय में निर्धारित गणवेश में ही उपस्थित हों। उन्होंने यहां भी बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के दिए। उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में कुछ शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विद्यालय भवन में फर्श उखड़ा हुआ, दरवाजा टूटा हुआ एवं शौचालय आदि खराब स्थिति में पाए गए। इस पर उन्होंने संबंधित एजेंसी पीआईयू को विद्यालय भवन की मरम्मत कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने अपने भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र उमरी क्रमांक-1 का भी निरीक्षण किया एवं यहां बच्चों को दिए गए भोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्यामवती प्रजापति को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मातृ वंदना योजना के तहत लाभांवित महिलाओं की जानकारी ली और सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ समय पर दिलाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी त्रिपाठी, बेला विद्यालय के प्राचार्य के.बी. सिंह, प्रभारी प्राचार्य अगडाल आभा तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *