रीवा व्यापारी महासंघ तथा रीवा हास्पिटल द्वारा विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

*रीवा व्यापारी महासंघ द्वारा विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन*

रीवा. 23 सितंबर 2021
रीवा शहर के स्थानीय सिंधु भवन, SAF चौराहा में निःशुल्क स्वास्थ जाँच एवं परामर्श शिविर का विशाल आयोजन रीवा व्यापारी महासंघ और रीवा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन  के साथ मुख्य अतिथि, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रीवा विधायक  राजेन्द्र शुक्ल  ने ऑनलाइन माध्यम से किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ काया ही मानव जीवन की सबसे अमूल्य पूँजी है, एवं ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करके रीवा व्यापारी महासंघ एवं रीवा हॉस्पिटल बड़े ही पुण्य का कार्य कर रहा है। अपने उद्बोधन में उन्होंने रीवा व व्यापारी महासंघ के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की .रीवा व्यापारी महासंघ के संरक्षक पूर्व महापौर  वीरेंद्र गुप्ता  ने कार्यक्रम के पावन उद्देश्य को उल्लेखित करते हुए बताया कि मानव सेवा करने के अनेकों माध्यम में स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवा सबसे पुनीत है, उन्होंने कार्यक्रम की सफलता हेतु पूरी टीम को बधाई दी। तदोपरांत रीवा जिले के कलेक्टर  इलैयाराजा टी ने कहा कि रीवा व्यापारी महासंघ समाज सेवा के नए आयाम तय कर रहा है, उनके संगठन को बहुत बहुत शुभकामनाएँ दी।
स्वास्थ शिविर में मुख्य रूप से रीवा व्यापारी महासंघ के संरक्षक दादा प्रहलाद सिंह , महेंद्र सराफ , कमलेश सचदेव *,
मार्गदर्शक मंडल से अनिल बुधवानी, महेश रवानी,घनश्याम ताम्रकार, धरम पाल गंग वानी, सलाहकार मंडल से प्रकाश सोनी चिंटू, विद्या भारती से संतोष अवधिया , रीवा व्यापारी महासंघ से संजीव गुप्ता, गुलाब साहनी, परमजीत सिंह डंग, अध्यक्ष महेश हिरवानी, बंसी साहू, प्रकाश गुप्ता, अमित ताम्रकार, अमर चंद सराफ, ज्ञान गुप्ता,सुधाकर जायसवाल , देवेंद्र छुगानी, मनोज तन वानी,जयराम गंगवानी, सुरेश पंजवानी,राजेश बजाज रिंकू, राजीव शर्मा,अशोक झाम नानी, सत्यम साहू ने बैठक के वर्चुअल माध्यम की जिम्मेदारी संभाली
शिविर में मुख्य रूप से गायनिक डाक्टर, मेडिसिन, बाल्य व शिशु रोग के चिकित्सक डॉक्टर टीम से डॉ. अवनी,डॉ.आर पी गर्ग, डॉ. अन्नपूर्णा सिंह उपस्थित हुए और अपनी सेवाएं दी

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *