प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

रीवा 10 अक्टूबर 2019. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण राजस्व संभाग रीवा योजना अंतर्गत निर्मित मार्गों के समुचित संधारण के लिए संभाग की मुख्य महाप्रबंधक उदयवीर सिंह द्वारा समीक्षा की गई। निर्मित मार्गों में पांच वर्षीय संधारण की व्यवस्था रहती है, यह संधारण संविदाकारों द्वारा किया जाता है। विभाग द्वारा वर्ष में दो बार वर्षा पूर्व तथा वर्षा पश्चात विशेष अभियान चलाकर मार्गों का संधारण सुनिश्चित करने के लिए निश्चित समयावधि निर्धारित कर कार्य योजना तैयार की जाती है। प्राधिकरण द्वारा निर्मित प्रत्येक मार्ग का संधारण अनुबंध के अन्तर्गत रहता है। संभाग अंतर्गत लगभग 1450 सड़कें लम्बाई 7925 कि.मी. निर्मित हैं। जिन्हें बारहमासी आवागमन के लिए सुलभ रखना विभागीय व्यवस्था है। बैठक में संभाग के महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, उपयंत्री एवं संविदाकार उपस्थित थे।
वर्तमान में हुई वर्षा एवं राज्य शासन की मंशानुरूप निर्मित मार्गों के निरीक्षण करने के निर्देश इकाई के अधिकारियों को दिये गये। इकाई के अधिकारी मार्गवार क्षति तथा संधारण किये जाने वाले कार्य की जानकारी संविदाकारों को देकर 30 नवम्बर तक समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे। यह भी निर्देश दिये गये कि जो संविदाकार निर्धारित अवधि में मार्गों का संधारण नहीं करते हैं, अनुबंध अनुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा दूसरे संविदाकार से मार्गों का संधारण करवाया जायेगा। संधारण पर व्यय राशि की वसूली पूर्व संविदाकार से की जायेगी। बैठक में महाप्रबंधक आर.के. दवे रीवा-1 एवं बैढ़न-1, आर.के. तिवारी रीवा-2, मनीष कुमार सतना-1, यू.एस. गुप्ता सतना-2, एम.पी. सिंह परिहार सीधी एवं समस्त इकाईयों के सहायक प्रबंधक, उपयंत्री तथा संविदाकार उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *