लक्ष्मणबाग मंदिर परिसर का होगा संर्वागीण विकास – विधायक श्री शुक्ल
लक्ष्मणबाग संस्थान की परिसम्पत्तियों की सुरक्षा के उचित प्रबंध करें – श्री शुक्ल
रीवा 17 नवम्बर 2020. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में लक्ष्मणबाग संस्थान से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि लक्ष्मणबाग मंदिर परिसर का संर्वागीण विकास किया जायेगा। इसे रीवा का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बनाया जायेगा। लक्ष्मणबाग संस्थान की परिसम्पत्तियां रीवा सहित प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर 18 स्थानों में हैं। इन बहुमूल्य परिसम्पत्तियों की सुरक्षा तथा संस्थान के नियंत्रण में रखने के लिये उचित प्रबंध किया जाना आवश्यक है। बैठक में सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्रा तथा पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह ने संस्थान के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि लक्ष्मणबाग संस्थान के विकास के लिये इसकी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया जाना आवश्यक है। इसकी परिसम्पत्तियों की सूची तैयार कर ली गई है। सेमरिया में संस्थान की लंबित राशि से 9 लाख 73 हजार रूपये की वसूली भी हुई है। सेमरिया में संस्थान की भूमि पर नगर पंचायत द्वारा दुकानों का निर्माण कराया गया है। नगर पंचायत से जमीन के संबंध में अनुबंध करके हर माह निर्धारित राशि प्राप्त करें। संस्थान की परिसम्पत्तियों से बहुत अधिक राशि प्राप्त की जा सकती है। विभिन्न स्थानों में संस्थान की भूमि, भवन तथा अन्य सम्पत्तियां प्राप्त करने के लिये आवश्यक होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाय।
बैठक में श्री शुक्ल ने कहा कि मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने तथा मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य तत्काल प्रारंभ करायें। सीधी जिले में सोनवर्षा गांव में स्थित मंदिर की मूर्ति चोरी हो गई थी वहां नवीन मूर्ति की समारोह पूर्वक स्थापना करायें। लक्ष्मणबाग संस्थान की खेती के लिये अनुबंध पर दी गई जमीनों से नीलामी राशि की वसूली करायें। बैठक में पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि महाजन टोला से आकर बिछिया नदी में मिलने वाले नाले को पक्का करके उसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करें जिससे गंदा पानी नदी में न मिल सके तथा मंदिर के आसपास नदी का पानी स्वच्छ रहे। उन्होंने मंदिर में संचालित गौशाला से प्राप्त गोबर से हवन की लकड़ी तथा दिये बनाने का सुझाव दिया।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि लक्ष्मणबाग संस्थान की परिसम्पत्तियों की सुरक्षा के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर योगेन्द्र द्विवेदी तथा अधिवक्ता श्री शिवप्रसाद द्विवेदी द्वारा इसके लिये सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। संस्थान के संबंध में हर माह बैठक आयोजित की जाती है। इससे जुड़े मामलों पर तत्परता से निर्णय लेकर कार्यवाही की जा रही है। बैठक में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने संस्थान के कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में जिला गौ संवद्र्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने लक्ष्मणबाग संस्थान में गौशाला संचालन समिति के गठन तथा महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से पंचगव्य से विभिन्न उत्पाद बनाने का सुझाव दिया। बैठक में मंदिर परिसर की बाउन्ड्रीवॉल बनाने तथा नदी की तरफ सुरक्षा दीवार बनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर फरहीन खान, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर योगेन्द्र द्विवेदी, अन्य समाजसेवी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।