राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हुई

आज दिनांक 29 अगस्त 2019 को मेजर ध्यानचंद जी के स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र रीवा  के  द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रातः शासन के साथ मिलकर सभी स्वयंसेवकों ने सायकल रैली में सहभागी हुए और साथ ही इटौरा स्थित हंस वाहिनी पब्लिक विद्यालय में कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस पर प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ सहभागिता  दी।।

कार्यक्रम में सभी सहभागियों के प्रदर्शन को देखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शनकारियों को शील्ड प्रदान कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि वह खेल के क्षेत्र पर लगातार प्रयास करते रहे आने वाले समय पर निश्चित रूप से वे सभी विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पटेल उपस्थित रहे, कार्यक्रम की
अध्यक्षता अवनिनेंद्र पटेल ने कि, वहीं विशिष्ट अतिथि की के रूप में प्रकाश युवा मंडल के संरक्षक भैया लाल पटेल एवं एचवीपीएस के खेल प्रशिक्षक नीरज पटेल जी उपस्थित रहे।।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जे. एन. पांडेय लेखापाल नेहरू युवा केंद्र रीवा, करुणा दहिया कस्तूरबा मंडल, साथ ही रीवा जिले के सभी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जिसमें अंशू त्रिपाठी, अभिषेक अवधिया, धीरज कुमार सिंह डी. के., रत्नाकर सिंह, विकाश पाठक, चंदन पाण्डेय, मोनिका शुक्ला, दीपेंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र कुशवाहा, प्रभाशंकर कुशवाहा, अभिषेक मिश्रा,मनीषा तिवारी, धीरज सिंह,शैलजा दहिया, रमसुशील कोरी, राकेश कुशवाहा, अल्का शुक्ला, सुरेन्द्र माझी, युवा तथा महिला मण्डल सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *