सिंहस्थ के सार्वभौमिक संदेश पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 12 से 14 मई तक

D-77832-16.jpg simhasth 2

प्रधानमंत्री श्री मोदी समापन सत्र को संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा

अंतर्राष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ के आयोजन में सिंहस्थ के सार्वभौमिक संदेश पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी उज्जैन जिले के ग्राम निनोरा में आगामी 12 से 14 मई तक होगी। संगोष्ठी के उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत और स्वामी अवधेशानंद जी, दूसरे दिन के सत्र में सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव और स्वामी रामदेव मुख्य अतिथि रहेंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संगोष्ठी के गरिमामय आयोजन की सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्राचीन भारतीय संस्कृति के विकास तथा मध्यप्रदेश के विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाये। कार्यक्रम में भारत स्थित सभी राजदूतों को आमंत्रण दिया जाये। आयोजन के लिये स्थानीय प्रतिनिधित्व शामिल करते हुए स्वागत समिति बनाई जाये।

बैठक में बताया गया कि संगोष्ठी में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न विषय के विद्वान शामिल होंगे। आयोजन स्थल ग्राम निनोरा में वाई-फाई की व्यवस्था रहेगी। आमंत्रितों के आवास और परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। आयोजन संबंधी दायित्व इंदौर प्रशासन को सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल के संबंध में समन्वय जन-अभियान परिषद करेगी। संगोष्ठी की वेबसाइट तैयार की जा रही है। संगोष्ठी के दौरान कृषि, ग्रामोद्योग, बेटी बचाओ अभियान और नारी शक्ति, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं अध्यात्म और स्वच्छता अभियान पर केन्द्रित विभिन्न समानांतर सत्र आयोजित किये जायेंगे।

बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, सांसद श्री अनिल दवे, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री बी.के. कुठियाला, मेपकॉस्ट के महानिदेशक श्री प्रमोद वर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *