फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित
रीवा 18 अगस्त 2024. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2025 के अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। इस दौरान मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तिकरण, पुनव्र्यवस्था नामावली/ईपिक की विसंगति को दूर करना, मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन तथा कंट्रोल टेबल को अद्यतन किये जाने का कार्य भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के अनुसार 19 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रारूप 1-8 की तैयारी तथा पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करने का कार्य होगा। जबकि 29 अक्टूबर को एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जायेगीं। इसी क्रम में विशेष कैंप का आयोजन 9 नवम्बर, 10 नवम्बर, 16 नवम्बर एवं 17 नवम्बर को होगा। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 24 दिसंबर को किया जायेगा। नामावली के हेल्थ पैरामीटर को जांचना और अंतिम प्रकाशन की आयोग से अनुमति प्राप्त करना तथा डाटाबेस को अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित करने का कार्य एक जनवरी 2025 को किया जायेगा तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा।