स्वीप के तहत पड़रा एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदान के लिये किया गया जागरूक

रीवा 29 मार्च 2019. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि अन्तर्गत मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने एवं अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये पड़रा सेक्टर में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई। महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक राधा मिश्रा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं किशोरी बालिकाएँ उपस्थित थी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिले में स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु संबंधित सभी स्वीप पार्टनर्स को मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। स्वीप गतिविधि अन्तर्गत जिले में गत दिवस पीडब्ल्यूडी वोटर्स को प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में रंग-गुलाल महोत्सव के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुये रैली निकाली गई एवं सभी मतदाताओं से अपील की गई कि वे आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अपने मत के महत्व को पहचानें और अनिवार्य रूप से मतदान करें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *