शहीदों को नमन करने एवं पर्यावरण जागरूकता के लिये रैली 17 को

रीवा । नगर पालिक निगम रीवा एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय रीवा के संयुक्त तत्वावधान में कल 17 फरवरी को शहीदों को नमन करने एवं नगर की स्वच्छता के साथ पर्यावरण रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त आयोजन प्रातः 8 बजे से कालेज चौराहा स्थित विवेकानन्द पार्क से प्रारम्भ होगा।प्रदेश के समस्त 52 जिलों में उक्त रैली का आयोजन किया जा रहा है।इसमें महाविद्यालयीन छात्र छात्रायें, समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के अधिकाधिक लोग सक्रिय सहभागिता निभायेंगें।
जिले के कार्यक्रम समन्वयक एवं रिएक्ट संस्था के अध्यक्ष डॉ मुकेश येंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव के नेतृत्व एवं मागदर्शन में तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ राकेश सिंह परिहार के सहयोग से मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार रीवा में उक्त प्लॉग रन का आयोजन किया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य है कि जॉगिंग एवं मार्निन वॉक के समय अपने आप को चुस्त दुरूस्त रखते हुए स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिये सचेत रहा जाय और नगर की स्वच्छता में अपना हर संभव योगदान दिया जाय। उक्त आयोजन प्रदेश के सभी 52 जिलों में किया जा रहा है।
नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ राकेश सिंह परिहार एवं रिएक्ट संस्था के अध्यक्ष डॉ मुकेश येंगल ने नगरवासियों का आह्वन करते हुए कहा कि रविवार 17 फरवरी को प्रातः बजे सभी लोग अपने अधिकाधिक साथियों के साथ कालेज चौराहा स्थित विवेकानन्द पार्क से होने वाले इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभायें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *