रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा मे हितग्राहियों को किया पट्टा वितरित

29.01.2019 रीवा.वार्ड क्रमांक 9 मे डोगरा बस्ती के हरिजन परिवार को आज रीवा विधायक मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के कर कमलों से 60 परिवार को जमीन का पट्टा वितरण किया गया। कई वर्षों से बसे हुए सरकारी जमीन में इन को पट्टा नहीं मिल पाया था चुनाव के पहले राजेन्द्र शुक्ल से वार्ड 9 के पार्षद सतीश सिंह एवं सरपंच बरा राघवेंद्र सिंह एवं समस्त जनता के साथ मिलकर मांग की थी ।इस जनहित के कार्य को श्री शुक्ल ने गंभीरता से लेते हुए इनको पट्टा वितरण करने की प्रक्रिया के तहत उस समय कलेक्टर रीवा को तत्काल आदेशित किया था और पट्टा बन गया था परंतु अचार संहिता लागू होने के कारण वितरण नहीं हो पाया था। जिसके तहत आज इन गरीब परिवारों को पट्टा वितरण किया गया जिससे पूरा हरिजन परिवार खुशियों से झूम उठा और जयघोष के नारे लगाने लगा ।विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इन गरीबों को एक डर बना हुआ था कि कहीं इन्हें यहां से बेदखल कर दिया गया तो क्या होगा लेकिन उस समय की भाजपा की संवेदनशील सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की थी और पट्टा देने का काम किया उसी के तहत अब सबको पट्टे दिए जा रहे हैं। अब कोई भी आपको यहां से बेदखल नहीं कर सकता बहुत जल्दी आप को आवास की भी सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी और पैसे प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना के तहत पैसे दिए जाएंगे ताकि अपना पक्का मकान बना सके। पार्षद सतीश सिंह ने बताया कि यह वार्ड रीवा नगर निगम के अंतिम छोर का वार्ड नंबर 9 उसमें भी सबसे अंतिम निवासियों का कोई ध्यान देने वाला नहीं था जब से राजेंद्र शुक्ल विधायक बने हैं उन्होंने काफी काम किया है ।यहां सड़क पानी लाइट और आज सबसे बड़ा काम पट्टे का वितरण कर के यह साबित कर दिए कि कोई काम असंभव नही होता ।एक मांग है यह के निवासियों को श्मसान घाट की भी की गई जिसे भी आगे बनवा दिया जायेगा। कार्यक्रम मे बरा सरपंच राघवेंद्र सिंह, राजेश पांडे ,राजीव तिवारी , वार्ड संयोजक राजेश मिश्रा, सी पी सेन ,राजाराम बुनकर, वीणा शुक्ला, संजीव सिंह पुजेरी , राज कुमार बंसल ,राजाराम बुनकर, राहुल भारती, राकेश राजू, बैजू, गगन, राजभान साकेत, इंद्रभान साकेत, शिवमंगल चंद्रिका साकेत आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *