कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का किया निरीक्षण

रीवा 14 मार्च 2022. कलेक्टर मनोज पुष्प ने दस करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खिलोडि़यों को सभी सुविधाएं देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। खिलाडि़यों को शॉवर, चेंजिंग रूम, सामान रखने के लिए लॉकर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराकर इसे अत्याधुनिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स बनाया जाए। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में पॉर्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में इंडोर गेम्स, कुश्ती, जूडो कराटे, ताईक्वांडो, बॉÏक्सग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन के साथ आउटडोर गेम में फुटबाल तथा अंतर्राष्ट्रीय मान के अनुसार रनिंग ट्रैक का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही यहाँ जिम एवं कान्फ्रेंस हाल की भी व्यवस्था रहेगी। इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के मई माह के अंत तक पूरा हो जाने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में प्रावधानित व्यवस्थाओं आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कार्यपालन यंत्री आरएम सिंह, सहायक यंत्री संजीव कालरा, उपयंत्री दिलीप पुरी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने ईको पार्क का किया निरीक्षण – कलेक्टर मनोज पुष्प ने बीहर नदी के किनारे निर्माणाधीन ईको पार्क कैफेट एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए आकर्षक कैफेट एरिया का निर्माण किया जाए ताकि पर्यटक नदी के नैसर्गिक सौंदर्य के साथ यहाँ आकर सुकून के दो पल बिता सकें। भ्रमण के दौरान प्रबंधक अनुज सिंह ने सस्पेंशन ब्रिाज सहित अन्य कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह, सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा, प्रबंधक विजय तिवारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *