सेक्टर अधिकारी/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

रीवा 18 अक्टूबर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिप्रेक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र मऊगंज, देवतालाब, रीवा एवं गुढ़ के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम चरण का प्रशिक्षण हुआ।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि शांतिपूर्ण व व्यवस्थित मतदान प्रक्रिया में सेक्टर अधिकारी/जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान दिवस पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व माकपॉल अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी/जोनल मजिस्ट्रेट को मतदान से पूर्व मतदान दिवस व मतदान समाप्ति के समस्त कार्यों को ठीक ढंग से प्रशिक्षण में समझ लेना आवश्यक है। मतदान से पूर्व अभी से सभी अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां आधारभूत सुविधाओं का आकलन कर लें व जो कमियाँ हों उन्हें दूर करायें। साथ ही संबंधित क्षेत्र में स्थानीय लोगों की बैठक लेकर भी इस बात की सुनिश्चितता करे कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस पर सभी मतदान दल आवश्यक सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों में पहुंच जांय तथा मतदान दिवस पर माकपॉल के उपरांत मतदान सम्पन्न होने के बाद पीठासीन अधिकारी की डायरी सही भरते हुए नियत प्रपत्र में जानकारी सहित ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही. पैट वापस सामग्री जमा होने वाले स्थल तक पहुंच जांय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वोटिंग कम्पार्टमेंट भी मतदान उपरांत वापस जमा किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. पाण्डेय ने प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विषय में जानकारी देते हुए इनके पालन किये जाने की बात कही। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया, दिशा निर्देशों, कार्यों व कर्तव्यों आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी। ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही. पैट का समक्ष में संचालन कर सेक्टर आफीसर को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर फरहीन खान, शिवांगी अग्रवाल, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे सहित मास्टर ट्रेनर्स व सेक्टर अधिकारी/जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *