प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक राष्ट्रपति भवन में चल रही है। दिनभर चलने वाली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर और भारत सरकार के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल देश में ऐतिहासिक बदलाव लाने का सटीक मंच है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की भावना से काम करने पर देश में शासन से संबंधित जटिल मुद्दों को सुलझाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी का सहज ढंग से लागू होना इसका बढ़िया उदाहरण है। पीएम ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विश्वास दिलाया कि हालात से निपटने के लिए केंद्र उनकी हरसंभव मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीति निर्धारण में राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम भूमिका है। इस महत्वपूर्ण बैठक में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए किये गए उपाय, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष जैसी परियोजनाओं की प्रगति, आकांक्षी जिलों का विकास और महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती का समारोह जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा हो सकती है। प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन, कहा मुख्यमंत्रियों ने स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल लेनदेन और कौशल विकास जैसी योजनाओं पर नीति निर्माण में दिया अहम योगदान|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *