योगी आदित्यनाथ ने पेश किया एक साल का रिपोर्ट कार्ड

 पिछले साल उत्तर प्रदेश में बनी योगी सरकार का एक साल पूरा हो गया है| सीएम योगी ने अपनी सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, तो आने वाले समय में विकास का खाका भी खींचा| योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी सरकार के मूल्यांकन के लिये 1 साल का समय पर्याप्त नहीं है|

‘एक साल-नई मिसाल’ इस नारे के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुर्सी संभालते ही प्रदेश के विकास का जो सपना देखा था, वह धीरे-धीरे साकार होने लगा है| मेट्रो रेल हो या एक्सप्रेस-वे, जिलों को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए उसे फोरलेन बनाना हो या गांवों की सड़कों का चौड़ीकरण, इसका सपना साल भर से कम समय में जमीन पर पूरा हुआ है| मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद समाज के हर तबके का विकास करना है|
सीएम योगी ने कहा कि एक साल से पहले तक यूपी में जंगलराज था, यूपी की राजनीति जातिवाद और परिवारवाद में उलझी हुई थी लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश को जंगलराज, अराजकता, भय और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई है और पारदर्शी व्यवस्था लागू की है|
सीएम योगी ने अपने 1 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये से 86 लाख किसानों के ऋण माफ किये हैं| गन्ना किसानों को उनके बकाये का 27 हजार करोड़ रुपया चुकाया गया है, तो गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की गई है| सीएम योगी ने कहा कि उनके कार्यकाल में प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिये 4.70 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है|
प्रदेश में गरीबों को छत देने के लिये 12 लाख से ज्यादा मकानों का निर्माण किया गया है, तो 1 लाख किमी से ज्यादा प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है|
हर घर में बिजली पहुंचाने के सपने को पूरा करने के लिये 32 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन दिये गये हैं, तो उज्ज्वला योजना के तहत 65 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये गये हैं| उत्तर प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार दिलाया गया है|
उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की  है| इस पोर्टल पर कोई भी ऑडियो और वीडियो क्लिप डालकर भ्रष्टाचार की जानकारी दी जा सकती है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *