गांव, गरीब और किसानों की है मध्यप्रदेश सरकार-मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल

मध्य प्रदेश शासन के उद्योग एवं खनिज साधन मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहां है कि मध्य प्रदेश सरकार गांव गरीब और किसानों की सरकार है। उन्होंने कहा है कि गरीबों के आंखों में आने वाले आंसुओं को धोने का काम मध्य प्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई अभिनव योजनाएं संचालित की है, इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है तथा योजनाओं का लाभ गरीब और कमजोर तबके के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना एक क्रांतिकारी योजना है इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए उन्होंने कहा कि स्मार्ट भारत योजना के अंतर्गत देश के 50 करोड़ का स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा कराया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति के स्वास्थ्य पर 5 लाख रूपये तक की राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का तेजी से सर्वे हो रहा है, प्रभारी मंत्री ने कहा कि कहा कि आज निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत पक्के मकान की सौगात मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शिक्षा की सुविधाओं का विस्तार हुआ है, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई है, कृषि क्षेत्र में अच्छी तकनीकी ने प्रवेश किया है जल संसाधनों का विस्तार हुआ है, मध्यप्रदेश में बेहतर सड़के बनी है तथा बिजली का उत्पादन बढ़ा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीबों कमजोरों किसानों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाना है उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए तथा पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार को बुढार विकासखंड के ग्राम पंचायत झींकबिजुरी में विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल जिले में अपंजीकृत मजदूरों के पंजीयन का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिले में लगभग दो लाख लोगों का पंजीयन हुआ है। उन्होंने कहा कि अपंजीकृत मजदूरों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लगभग 70 प्रतिशत लोग इसके दायरे में आएंगे उन्होंने कहा कि यह क्रांतिकारी योजना है इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत गरीबो के इलाज की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। गर्भावस्था में श्रमिक महिलाओं के खाते में 4 हजार रूपये की राशि डाली जायेगी तथा बच्चे को जन्म देने के बाद 12 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि गरीबों के घरें में घरों में अंधेरा न रहे इसलिये बिजली की सीमित जरूरत के लिये 200 रूपये महीने दर पर गरीब परिवारों को बिजली प्रदान की जायेगी। अगर किसी असंगठित श्रमिक की 60 साल से कम उम्र की आयु में मृत्यु होती है तो उसके परिवार को 2 लाख रूपये की सहायता दी जायेगी एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से आज मध्य प्रदेश के नागरिक खुशहाल हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले में शिक्षा का विस्तार हुआ है, शहडोल जिले में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है वही अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य वर्गों के छात्र छात्राओं के लिए बेहतर शिक्षा की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, कलेक्टर श्री नरेश पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, श्रीमती मनीषा सिंह, श्री नेक मोहम्मद एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उज्जवला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्शनों का भी वितरण किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *