स्वामित्व योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अधिकारी तैनात

स्वामित्व योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अधिकारी तैनात
रीवा 24 दिसम्बर 2024. स्वामित्व योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे से कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर योजना के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे तथा हितग्राहियों से संवाद करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। अतिथियों के आमंत्रण एवं मंचीय व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीएम हुजूर वैशाली जैन को सौंपी गई है। कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए प्रभारी तहसीलदार यतीश शुक्ला को तैनात किया गया है। पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लेकर आने और पट्टा वितरण की व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती विन्ध्या मिश्रा और नायब तहसीलदार श्रीमती वेदवती सिंह को तैनात किया गया है। कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे और अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन को तैनात किया गया है। कलेक्टर ने नगरीय निकायों और नगर पंचायतों में कार्यक्रम के आयोजन के लिए भी नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। नगर परिषद गुढ़ में आयोजित कार्यक्रम के लिए एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी तथा जनपद पंचायत कार्यालय गंगेव एवं नगर परिषद मनगवां में आयोजित कार्यक्रम के लिए एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अक्षत मैरिज गार्डन त्योंथर के लिए एसडीएम संजय कुमार जैन तथा जनपद पंचायत कार्यालय जवा के लिए एसडीएम पीयूष भट्ट को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद कार्यालय सिरमौर के लिए एसडीएम आरके सिन्हा, नगर परिषद सेमरिया के लिए प्रभारी तहसीलदार प्रपंज आर एवं जनपद कार्यालय रायपुर कर्चुलियान के लिए तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *