मुख्यमंत्री श्री चौहान एकात्म यात्रा के कार्यक्रम में भाग लेने कोची रवाना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एकात्म यात्रा की श्रंखला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने दो दिन की यात्रा पर आज शाम केरल के एर्नाकुलम पहुँच रहे हैं। एकात्म यात्रा के अंतर्गत आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊँची प्रतिमा स्थापित करने के लिए धातु संग्रह करने के उद्देश्य से एकात्म यात्रा का शुभारंभ 19 दिसम्बर को उज्जैन से हुआ है। एकात्म यात्रा का समापन 22 जनवरी 2018 को खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में होगा।
श्री चौहान आज शाम कोची के लिये रवाना हुए। वे एर्नाकुलम में वेलियानड के लिए रवाना होंगे जहाँ वे चिन्मय इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री वेलियानड में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह 7.30 बजे एलम में श्री आदि शंकर दर्शन में भाग लेंगे। वे आदि शंकर निलयम में सुबह 8 बजे एकात्म यात्रा को रवाना करेंगे।
श्री चौहान सुबह ही वेलियानड से प्रस्थान कर कलाडी जाएंगे, जहाँ वे श्री शंकर स्तूपम जायेंगे। पूजा अर्चना करने के बाद वे श्रंगेरी मठ पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके बाद कलाडी से कोची विमानतल के लिये प्रस्थान करेंगे।