गुणवत्ता पूर्ण तथा समय-सीमा में पूरा करें निर्माण कार्य- मंत्री श्रीमती सिंह
हर नगर में पेयजल की समुचित व्यवस्था करें – नगरीय प्रशासन मंत्री
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगरीय प्रशासन तथा आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में आवास योजनाओं की प्रगति, असंगठित मजदूरों के पंजीयन, अमृत योजना, पेयजल व्यवस्था तथा नगरों की साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रीवा संभाग के सभी नगरीय निकायों में पेयजल की उचित व्यवस्था करें। गर्मी को देखते हुए आगामी महीनों में नियमित पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के लिये तत्काल आवश्यक प्रबंध करें। सिरमौर नगर पंचायत में जलप्रदाय करने के लिये जल संसाधन विभाग के सहयोग से नहरों के माध्यम से तालाबों में पानी संचित करायें। आम जनता को हर हाल में पेयजल उपलब्ध करायें। कलेक्टर जलापूर्ति की नियमित समीक्षा करें।
मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि अमृत योजना के तहत पेयजल आपूर्ति तथा अन्य निर्माण कार्यों के लिये 158 करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं। इसकी प्रगति संतोषजनक नहीं है। गरीबों को आवास देने के लिये विभिन्न योजनाओं से रीवा में 2240 आवासों को मंजूरी दी गई है। इनकी प्रगति भी अपेक्षा से कम है। पूर्ण आवासों का लोकार्पण तथा पात्र हितग्राही को आवंटन करें। आवास योजना के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में कई शिकायतें मिली हैं। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा तय समय-सीमा में पूरा करायें। इनमें लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेंसियों तथा ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें।
मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि आवासों का निर्माण 31 मई तक पूरा करायें। निर्माण कार्यों की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें। निर्माण कार्यों में जमीन प्राप्त करने अथवा अन्य किसी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल कलेक्टर को अवगत करायें। निर्माण कार्यों में देरी सहन नहीं की जायेगी। अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही भी होगी। उन्होंने स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुये कहा कि अभियान के तहत संभाग में 15480 स्वच्छ शौचालय बनाये गये हैं। इनका शत-प्रतिशत सत्यापन करें। सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात से पर्याप्त शौचालय बनवायें।
बैठक में बताया गया कि रीवा संभाग में निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य रैमकी कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने अभी केवल रीवा तथा सतना शहरों में ही कार्य शुरू किया है। बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधि रीवा शहर में साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के संबंध में सुझाव दिये। मंत्री श्री सिंह ने आयुक्त नगर निगम रीवा को नगर के सभी वार्डों से नियमित रूप से कचरा उठाने तथा उचित प्रबंधन की व्यवस्था के निर्देश दिये। बैठक में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने सिरमौर में पेयजल व्यवस्था, स्कूलों में शौचालय निर्माण तथा बैकुन्ठपुर में साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिये। महापौर नगर निगम श्रीमती ममता गुप्ता ने बताया कि रीवा शहर में शीघ्र ही 15 हजार खंभों पर एलईडी बल्व लगाये जायेंगे। इससे हर वर्ष लगभग 6 करोड़ रूपये की बचत होगी। बैठक में विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, प्रभारी नगर निगम आयुक्त आर पी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद मंत्री श्रीमती सिंह ने निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया।