विधानसभा उप निर्वाचन मैहर के परिणाम घोषित

rajendrashiv

भाजपा के अभ्यर्थी नारायण त्रिपाठी 28281 मतों से विजयी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर के उपनिर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. व्यंक्ट क्रमांक एक सतना में सम्पन्न हुआ। मतगणना के पश्चात रिटर्निंग आफीसर मैहर सुरेश अग्रवाल ने भाजपा के अभ्यर्थी नारायण प्रसाद त्रिपाठी को 28 हजार 281 मतों से विजयी होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष मिश्र, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शशिरंजन प्रसाद सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद वर्मा, रिटर्निंग आफीसर सुरेश अग्रवाल उपस्थित थे।

मतगणना स्थल पर संबंधित 65 मैहर विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर द्वारा की गई घोषणा के अनुसार विधानसभा क्षेत्र मैहर के उपनिर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के नारायण प्रसाद त्रिपाठी को 82 हजार 658 मत मिले तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार मनीश पटेल को 54 हजार 377 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार भाजपा के उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी 28 हजार 281 मतों से विजयी घोषित किये गये। बहुजन समाज पार्टी के रामलखन सिंह पटेल को 9 हजार 892 मत और समाजवादी पार्टी के रामनिवास उर्मलिया को 8 हजार 989 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशियों में शिववरण जी को 1650 मत, रामबहोर तिवारी को 723 मत, फूलचंद बौद्व को 399 मत, प्रमोद पाण्डेय को 382 मत, दरबारीलाल पटेल को 284 मत, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के रामकुशल केवट को 274 मत, कमल सिंह मरकाम को 274 मत, ईश्वरचंद त्रिपाठी को 221 मत, जितेन्द्र कुशवाहा उर्फ जित्तू भइया को 192 मत, अब्दुल अलीम को 174 मत तथा निर्दलीय अवनीश तिवारी को 147 मत प्राप्त हुए। उपरोक्त में से कोई नहीं के विकल्प (नोटा) की संख्या 2 हजार 863 मतों की रही जबकि 3 निविदत्त मत भी डाले गये थे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *