अम्बेडकर जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में शामिल हुए उद्योग मंत्री
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ावर्ग कर्मचारी संघ द्वारा अम्बेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि लोकतंत्र को वरदान बनाने का जो कार्य हो रहा है वह उसी संविधान पर टिका है जिसे बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने बनाया था। गरीबी, असमानता व अपृश्यता को मिटाते हुए बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर ही देश को उन्नति की राह पर ले जाया जा सकता है। संविधान निर्माण में बाबा साहब ने सबको साथ लेकर चलने का मार्ग प्रशस्त किया है और यही संविधान भारत की अक्षुण्यता को बनाये रखने में मददगार है। उद्योग मंत्री ने बाबा साहब के गरीबी के दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेधा से उच्च शिक्षा ग्रहण की तथा भारत के नवनिर्माण में अपनी भूमिका का लोहा मनवाया।
सांसद जनार्दन मिश्रा ने सामाजिक एवं बौद्धिक उत्थान में बाबा साहब के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित बातें ही भारत को लोकतांत्रिक व महान बनाती हैं। महापौर ममता गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब ने जिस समाज की कल्पना की थी उसे बनाना हमारा दायित्व है। उन्होंने गरीबों व समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के हित हेतु चलायी जा रही प्रदेश व देश की सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा भी की। इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसुजान साकेत ने दिया। इस अवसर पर अन्त दीपो भव स्मारिका का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम में कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रो. के.एन. सिंह यादव, पूर्व कुलपति सीडी सिंह, कुल सचिव जबलपुर विश्वविद्यालय बी.भारती सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित थे।