विपक्ष द्वारा संसद बाधित रखने के विरोध में पीएम मोदी रखेंगे 1 दिन का उपवास

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामें की भेंट चढ़ चुका है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में लगातार हुए हंगामे के कारण कई अहम विधेयक लटक गए है। संसद में जो विधाई काम नहीं हो पाया वो तो देश का एक बड़ा नुकसान है ही। इसके अलावा आम जनता की गाढ़ी कमाई का करीब 200 करोड़ रुपया संसद में हुए हंगामे के चलते बेकार हो गया।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में काम न होने से बेहद व्यथित है। इसलिए उन्होंने तय किया है कि वो आने वाली 12 तारीख को सत्याग्रह की तर्ज पर एक दिन का उपवास करेंगे। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष के रवैये की विरोध में उपवास और धरने का निर्णय़ लिया गया था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी उस दिन कर्नाटक के हुबली में सांकेतिक धरना देंगे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *