भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआइ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
एनएचएआई ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 7,400 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के लिए 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये के ठेके दिये। इस दौरान 150 राजमार्ग परियोजनाओं के ठेके दिये गये। पिछले पांच वर्षों के दौरान औसतन हर साल करीब 2860 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के ठेके दिये गये थे जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 4335 किलोमीटर राजमार्गों के लिए ठेके दिये गये। वहीं, बीते वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान एनएचएआइ ने 1995 में स्थापना के बाद से लंबाई की हिसाब से सबसे ज्यादा राजमार्ग निर्माण के ठेके दिये
Facebook Comments