संचार उपग्रह जीसैट-6ए का सफल प्रक्षेपण किया गया
श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गुरुवार को संचार उपग्रह जीसैट-6ए का सफल प्रक्षेपण किया गया| प्रक्षेपण के कुछ मिनट बाद ही जीएसएलवी रॉकेट ने उपग्रह को कक्षा में भेज दिया| इस उपग्रह के जरिए मोबाइल के लिए एस-बैंड और सी-बैंड में संचार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसरो की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है| प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘संचार उपग्रह जीसैट-6ए मोबाइल एप्लीकेशन के लिए नई संभावनाओं को उपलब्ध कराएगा| राष्ट्र को नई ऊंचाइयों और उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाने के लिए इसरो पर गर्व है|
जीसैट-6 की तरह जीसैट-6ए, आई-2 के उपग्रह बेस पर आधारित उच्च शक्ति वाला एस-बैंड संचार उपग्रह है| यह उपग्रह 6-मीटर एस-बैंड न खुलने वाले एंटिना के प्रदर्शन, हैंड हेल्ड ग्राउंड टर्मिनल और नेटवर्क प्रबंधन तकनीक जैसी प्रौद्योगिकी विकसित करने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा|जीएसएलवी का यह 12वां और स्वदेशी क्रायोजेनिक अपर स्टेज के साथ यह छठा प्रक्षेपण था|