मऊगंज रीवा में 29 मार्च से ध्रुपद गायन कार्यशाला
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की दुर्लभ और प्राचीन शैली ध्रुपद गायन को व्यापकता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से श्री रामहर्षण संगीत महाविद्यालय, मऊगंज, जिला रीवा में 29 मार्च से 12 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, भोपाल द्वारा आयोजित यह कार्यशाला प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक होगी। कार्यशाला में इच्छुक प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश नि:शुल्क है।
कार्यशाला का संचालन प्रदेश के प्रसिद्ध ध्रुपद गायक श्री कमलेश तिवारी करेंगे। इन्होंने संगीत की शिक्षा सुप्रसिद्ध ध्रुपद गायक तानसेन सम्मान से अलंकृत उस्ताद जिया फरीदुद्दीन डागर से ग्रहण की है। इसके साथ ही इन्हें ध्रुपद गायक पद्मश्री पंडित गुन्देचा का भी लम्बी अवधि से सान्निध्य प्राप्त है।
Facebook Comments