दिव्यांग शिविर का सांसद जनार्दन मिश्र ने किया शुभारंभ
रीवा 28 नवम्बर 2020. जिले भर में दिव्यांगों की जांच के लिए जिला प्रशासन, रेडक्रास सोसायटी तथा भारत सरकार की संस्था एलिम्को द्वारा शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर में दिव्यांगों की जांच करके कृत्रिम उपकरण प्रदान करने के लिए उनका सूचीकरण किया जा रहा है। इन्हें बाद में उपकरण वितरित किये जायेंगे। इस क्रम में गंगेव में शासकीय हायर सेकेण्डरी परिसर में शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पन्नाबाई भी उपस्थित रहीं। शिविर में 845 दिव्यांगों की जांच करके 422 दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 69 दिव्यांगों को अस्थायी प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में एलिम्को द्वारा उपकरण के लिए 383 दिव्यांगों के नाम तय किये गये। शिविर में निरामय बीमा योजना के 30 लोकल गार्जियनशिप के 2 आवेदन पत्र भरवाये गये तथा 165 दिव्यांगों के आधार कार्ड बनाये गये।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर जांच की सुविधा दी जा रही है। यह पुण्य का कार्य है। इन दिव्यांगों को शीघ्र ही नि:शुल्क उपकरण प्रदान किये जायेंगे। दिव्यांगों को शासन की विभिन्न योजनाओं तथा पेंशन से भी लाभांवित किया जा रहा है। दिव्यांगों की सेवा तथा सहायता ईश्वर की आराधना के सामान है। शासन स्तर से दिव्यांगों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम लागू किये हैं। जिले भर में आयोजित हो रहे शिविरों से पात्र दिव्यांगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
शिविर में दिव्यांगों के लिए मेडिकल जांच, नि:शुल्क भोजन, आने-जाने की सुविधा तथा फोटो कापी एवं आधार कार्ड बनाने की नि:शुल्क सुविधा दी गयी। शिविर में अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांग प्रमाण पत्रों का वितरण किया। शिविर में संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम ए.के. सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संतोष निगम, सीईओ जनपद एबी खरे, तहसीलदार दीपिका पाव सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, एलिम्को के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।