रीवा मे होंगे तीन विश्वविद्यालय
वर्तमान में रीवा मे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कार्यरत है।शीघ्र ही 60 करोड़ रुपयों की लागत से माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के रीवा परिसर का निर्माण प्रारंभ होगा जिसकी सारी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकीं हैं।रीवा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को भी टेक्निकल युनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जायेगा ।इसके साथ ही यह भी प्रयास किया जायेगा कि वर्तमान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए। इस प्रकार रीवा मे तीन तीन विश्वविद्यालय स्थापित हो जायेंगे।रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज को टेक्निकल यूनिवर्सिटी तथा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के प्रयास की बात उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने एक चर्चा के दौरान बताई ।माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय रीवा कैम्पस निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकीं है पांच एकड़ क्षेत्र मे बननेवाला यह विश्वविद्यालय रीवा बी.एड.कालेज के पास बनेगा।