बेहतर होटलों के निर्माण से पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में नवनिर्मित होटल का शुभारंभ करते हुए कहा कि रीवा का तेजी से विकास हो रहा है। श्री शुक्ल ने कहा कि अच्छी सड़के बन रही हैं। बाणसागर बांध की नहरों से लाखों एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिली है। इससे किसान समृद्ध हुये हैं। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में अधोसंरचना के विकास कार्यों से पर्यटन का तेजी से विकास हो रहा है। बेहतर होटलों के निर्माण से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में पर्यटन उद्योग की अपार संभावनायें हैं। सुन्दर तथा मनोरम प्राकृतिक स्थलों, मुकुन्दपुर टाइगर सफारी, नेशनल पार्कों तथा ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिये पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अच्छे सर्व सुविधायुक्त होटल होने पर ही पर्यटन बढ़ेगा। पर्यटन के विकास से रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।
पूर्व महापौर श्री कमलजीत सिंह डंग ने कहा कि उद्योग मंत्री श्री शुक्ल के प्रयासों से रीवा शहर का विकास महानगरों की तरह हो रहा है। फोरलेन सड़कें, फ्लाई ओवर बाईपास सहित शहर को कई सौगातें मिली हैं। अब चारों ओर विकास दिखाई दे रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *