उद्योग मंत्री ने बोदाबाग-करहिया सड़क मार्ग की प्रगति का अवलोकन किया
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बोदाबाग से करहिया होकर रेलवे स्टेशन तक बनायी जा रही लिंक रोड की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने सैनिक स्कूल के पीछे से निकलने वाले मार्ग के किनारे आने वाली स्कूल की भूमि प्रस्तावित वाउंड्रीबाल बनाने के कार्य की भी जानकारी ली।
उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने में यह मार्ग सहायक होगा। सिरमौर रोड से बोदाबाग होकर करहिया होते हुये लोग सीधे रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे। उन्होंने निर्माण एजेंसी को मार्ग में आने वाली रूकावटों का निराकरण कर शीघ्र कार्य पूर्णता के निर्देश दिये। इस दौरान सैनिक स्कूल के वी. रवीन्द्र कुमार एवं रोहित शर्मा सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Facebook Comments