सांसद रीवा तथा पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
रीवा 03 अप्रैल 2021. सांसद जनार्दन मिश्र तथा पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में घर-घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिये नलजल योजना विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कई जन कल्याणकारी कार्यों का भी लोकार्पण किया गया। सांसद एवं पूर्व मंत्री ने भटलो गांव में विधायक विकास निधि से 14 लाख रूपये की लागत से बनायी गई हाईस्कूल की बाउंड्रीवाल, 30 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन, 8 लाख रूपये की लागत से बने 2 नग खाद्य निर्माण एवं 3.50 लाख रूपये की लागत से बनाये गये सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त सिलपरा के डकवार में 24 लाख 90 हजार रूपये एवं सिलपरी कोठी में 45 लाख रूपये की लागत से नल-जल योजना के तहत पेयजल व्यवस्था के कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि विकास से समझौता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। क्षेत्र के विकास में रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपनी अहम भूमिका निभायी है। श्री शुक्ल ने अधोसंरचना निर्माण के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को क्षेत्र में लागू किया है। इसके लिये वह बधाई के पात्र हैं। सांसद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हमेशा देश के विकास व समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहंचाने के लिये प्रयत्नशील रहते हैं। सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि महामारी के संक्रमण काल के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी जी की सूझ-बूझ से देश विकास के रास्ते पर अग्रसर है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हर गांव व घर तक पानी पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। जब श्री अटलबिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री हुए तो उन्होंने पूरे देश में प्रधानमंत्री सड़कों का जल बिछाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में अटल ज्योति योजना के तहत 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हुई। अब विकास की इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जल जीवन मिशन का संकल्प लेकर गांवों को पानीदार बनाने आए हैं जो अत्यंत ही सराहनीय व लोगों के जीवन को बदलने वाली सोच है। आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो महाभियान चल रहा है उसकी दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। श्री शुक्ल ने इस मौके पर सांसद जनार्दन मिश्रा को भी बधाई देते हुए कहा कि जब से वो सदन में गए हैं अन्य प्रदेशों की तरह रीवा संसदीय क्षेत्र के लिये में भी विभिन्न योजनाओं में राशि आ रही है। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को इसे तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, पीएल अवस्थी, भूपेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश पांडेय, विकाश चतुर्वेदी, राजेश साकेत, रेखा पटेल सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव, जनपद सीईओ, पीएचई व विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।