वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित

रीवा 20 जून 2023. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष शासकीय विद्यालयों के कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों हेतु अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन कराया जा रहा है। यह प्रश्नोत्तरी विकासखंड स्तर से प्रारम्भ हो कर राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त होगी। प्रश्नोत्तरी का प्रथम चरण विकासखंड स्तर पर 19 जून को रीवा जिले के समस्त विकासखंडों में शिक्षा विभाग की सहायता से आयोजित कराया गया।

प्रश्नोत्तरी आरबीआई के अधिकारी राम नागर और नील चौधरी तथा जिले के एलडीएम श्री संजय निगम और अन्य यूनियन बैंक अधिकारीयों द्वारा ज़िले के अनुराग तिवारी की अध्यक्षता में करवाई गई। जिसमे वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली, जी-20 आदि से संबन्धित प्रश्न पूछे गए। इस क्विज़ प्रतियोगिता में क्षितिज कुमार शुक्ला व करण तिवारी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राहुल साकेत व मयंक चौरसिया तथा तृतीय स्थान आयुष चौधरी व दीपांशु सेन को मिला। श्री तिवारी जी ने बच्चों को क्विज की जीवन में उपयोगिता के बारे बता कर प्रोत्साहित किया। श्री तिवारी ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए। प्रश्नोत्तरी का जिला स्तर पर आयोजन 5 जुलाई को किया जायेगा जिसमें सभी ब्लॉको की विजयी टीमों के बीच क्विज का आयोजन होगा ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *