2 लेन की जोजिला टनल द्वारा बारह महीने बना रहेगा लेह से संपर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है।
कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-लेह खंड पर समानांतर एस्केप टनल के साथ 2-लेन द्वि-दिशात्मक जोजिला टनल के निर्माण एवं संचालन और रखरखाव को भी मंजूरी दे दी है। इससे सभी मौसमों में लेह के साथ सम्पर्क बना रहेगा।
इसके अलावा कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंत्रीमंडल ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत एम्स की स्थापना को मंजूरी दे दी है।। कैबिनेट ने चीनी सहित सभी खाद्य पदार्थों की जूट पैकेजिंग को आवश्यक बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया है।
Facebook Comments