प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
रीवा 26 फरवरी 2023. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीधी में हुई बस दुर्घटना में गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आश्रितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार दुर्घटना से प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए तथा गंभीर घायलों को दो-दो लाख रुपए एवं अन्य घायलों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इसका वितरण 25 फरवरी को कर दिया गया है। घायलों का उपचार रीवा में संजय गांधी हास्पिटल में किया जा रहा है। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया है।