मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को किया भू अधिकार पत्र तथा फसल बीमा राशि का वितरण
अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को किया विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा पहुंचकर ग्राम बदवार में अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया। इसके साथ आयोजित अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत हितलाभ वितरित किये। समारोह में भू अधिकार पत्र, फसल बीमा योजना की राशि, युवा उद्यमी योजना, युवा स्वरोजगार योजना तथा सौभाग्य योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने हितलाभ वितरित किया। समारोह में केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के. सिंह, उद्योग तथा खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, ऊर्जा मंत्री पारस जैन, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष विजेन्द्र सिसोदिया, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक अग्रवाल तथा हजारों हितग्राही उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्यमंत्री ने पांच भू धारकों को अधिकार पत्र प्रदान किये। उन्होंने ग्राम बदवार के छोटेलाल कोल, अजीत कोल, श्यामलाल यादव, रामसिया कोल तथा बाल्मीक कोल को भू अधिकार पत्र प्रदान किये। रीवा जिले में 15 हजार पात्र हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र प्रदान किये गये हैं। समारोह में सहकारी ऋण मित्र सम्मान योजना से लालजी पटेल निवासी जलदर, सुखनिधान सिंह हिनौती तथा अतुल पयासी गुढ़ को सम्मानित किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से वर्ष 2016 की खरीफ फसल की बीमा राशि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने भोलानाथ सिंह खैरा को 89702 रूपये, लक्ष्मीकांत शर्मा गगहरा को 84408 रूपये, गंगा प्रसाद साहू देवरा फरेदा को 64507 रूपये, हरगोविंद सिंह तिवारी मनिकवार को 45155 रूपये तथा वीरभान पटेल लोही को 52 हजार 681 रूपये की बीमा राशि प्रदान की।
समारोह में सौभाग्य योजना से गांव का शत प्रतिशत विद्युतीकरण कराने वाली पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया गया। इसमें सरपंच पुष्पेन्द्र पटेल कोठी, सुशील तिवारी हरछुआ, सुखेन्द्र पटेल बंजारी, अनुपम सिंह बघेल छिरहटा तथा गोपाल शरण तिवारी पुरास को सम्मानित किया गया। सौभाग्य योजना से रीवा जिले में पांच हजार गरीब घरों में बिजली के कनेक्शन दिये गये हैं। समारोह में मुख्यमंत्री ने पांच हितग्राहियों निर्मला यादव, अनुराधा पाल, विनोद साकेत, रामनरेश साकेत तथा सौखीलाल कोल को बिजली कनेक्शन प्रदान किया। समारोह में युवा स्वरोजगार योजना से दुर्गेश साकेत निवासी रीवा को मिनी ट्रक के लिये छ: लाख रूपये तथा राजू साकेत निवासी गोरगांव को सेटरिंग व्यवसाय के लिये पांच लाख रूपये का ऋण एवं अनुदान दिया गया।
समारोह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से अभिषेक कुमार तिवारी रीवा को पेपर ब्लाक बनाने के लिए 25 लाख रूपये, भानु प्रताप सिंह खुटेही को क्रेशर प्लांट के लिये एक करोड़ रूपये, चन्द्र प्रकाश मिश्रा रतहरा को वाटर प्लांट के लिये 15 लाख रूपये, मयंक बन्ना उर्रहट को मेन्स ब्यूटीपार्लर के लिये 29 लाख रूपये तथा पंकज सिंह निवासी तमरा को पैक ड्रिंकिंग वाटर प्लांट के लिये 44.50 लाख रूपये का ऋण एवं अनुदान वितरित किया गया।