मतगणना निष्पक्षता और पारदर्शिता से कराएं – मुख्य निर्वाचन आयुक्त
मतगणना निष्पक्षता और पारदर्शिता से कराएं – मुख्य निर्वाचन आयुक्त
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से दिए मतगणना के संबंध में निर्देश
रीवा 27 मई 2024. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन की मतगणना तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने कहा कि अब तक संपन्न हुए निर्वाचन के सभी चरणों में जिला स्तर पर अधिकारियों ने बहुत अच्छा कार्य किया है। कुछ घटनाओं को छोड़कर अब तक देशभर में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है। पुनर्मतदान की भी कुछ स्थानों पर ही आवश्यकता पड़ी है। देशभर में में निर्धारित मतगणना केन्द्रों में 4 जून को प्रात: 8 बजे से मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी तैयारियाँ कर लें। मतगणना पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से संपन्न कराएं। जिससे ईव्हीएम मशीन के संबंध में की जा रही नकारात्मक बातें निर्मूल सिद्ध हों।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतगणना के लिए तैनात दलों को अच्छा प्रशिक्षण दें। मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के पूरे प्रबंध करें। मतगणना केन्द्र के प्रत्येक स्थल का शत-प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज कर निगरानी कराएं। मतगणना पूरी होने पर परिणाम तत्काल घोषित करने का प्रयास करें। मतों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर आपरेटर तैनात रखें। जितनी कुशलता से मतदान संपन्न कराया गया है उतनी ही कुशलता से मतगणना भी संपन्न कराएं। अब तक संपन्न मतदान के लिए निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आयोग बहुत-बहुत बधाई देता है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में निर्वाचन आयुक्त श्री सुखबीर सिंह संधू तथा निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने भी मतगणना के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल, सहायक कलेक्टर प्रपंज आर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।