भावांतर राशि पाकर खुश हैं रीवा जिले के किसान
रीवा जिले के 114 किसानों के खातों में 9 लाख 42 हजार 216 रुपये भावांतर राशि पहुंच गई है। अब किसानों को भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन कराकर फसल बेचने का फायदा समझ में आने लगा है।
हर्दी गांव के किसान रमापति त्रिपाठी ने अपनी 4.10 क्विंटल उड़द मंडी में बेची तो उन्हें 2400 रुपये प्रति क्विंटल के मान से 9,840 रुपये भावांतर राशि बैंक खाते में मिली। नरेश प्रताप सिंह को उड़द और सोयाबीन की कुल 5.39 क्विंटल उपज बेचने पर 16 हजार 875 रुपये भावांतर राशि मिली। इसी प्रकार किसान सुरसरी सिंह को 6,960 रुपये, यज्ञ नारायण सिंह को 40 हजार 80 रुपये, फूलमति को 24 हजार 480 रुपये और काशी प्रसाद को 23 हजार 216 रुपये भावांतर राशि उनके उपज के एवज में मिली।
रीवा जिले के किसान भावांतर भुगतान योजना लागू करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को साधूवाद दे रहे हैं। किसानों ने इस योजना को बिचौलियों से मुक्ति का सही रास्ता बताया है। वे ये रास्ता अपना भी रहे हैं।