प्रधानमंत्री कल हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ करेंगे
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई के बाद अब हैदराबाद में भी लोगों को मेट्रो के सफर का आनंद मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ करेंगे और 29 नवंबर से मेट्रो की सेवा आम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी।
हैदराबाद की 72 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसे सार्वजनिक निजी भागीदारी पीपीपी मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना बताया जा रहा है।
उद्घाटन के दिन यह किसी मेट्रो की सबसे लंबी लाइन होगी। ये नागोल से मियापुर तक 30 किमी की लाइन होगी ।
दो किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा और अधिकतम किराया 60 रुपये 26 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए होगा । दो किलोमीटर से ज्यादा और चार किलोमीटर दूरी तक के लिए किराया 15 रुपये निर्धारित किया गया है । चार से छह किलोमीटर तक के लिए 25 रुपये तय किया गया है। मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू में सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक चलेंगी और इसका वक्त बाद में बदलकर सुबह 5:30 बजे से रात 11 बजे तक कर दिया जाएगा। हैदराबाद में भी लोगों को 200 रुपये में मेट्रो स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। जिसमें से 100 रुपये मेट्रो स्मार्ट कार्ड की सिक्योरिटी होगी. सभी ट्रेनों में शुरुआत में 3 डिब्बे होंगे।
यात्रियों की संख्या के मद्देनजर डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर छह किया जाएगा । हैदराबाद मेट्रो सार्वजनिक-निजी साझेदारी पीपीपी मॉडल के तहत दुनिया में ऐसी सबसे लंबी परियोजना है।