पीएम मोदी का किसानों से आह्वान, 2022 तक यूरिया उपयोग में 50 फिसदी कमी लाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से आह्वान किया कि पृथ्वी की रक्षा के लिए 2022 तक यूरिया के इस्तेमाल में कमी लाएं और इसका उपयोग आधा कर दें। पीएम ने कहा कि धरती को बचाने का मतलब कृषि उत्पाद में वृद्धि और किसानों के जीवन में बदलाव से है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि मिट्टी की वजह से ही पृथ्वी पर वनस्पति और मानव जीवन संभव हो सका है। 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए इसके पोषण पर ध्यान देना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि धरती पुत्र किसान यह संकल्प ले कि 2022 में जब आजादी के 75 साल पूरे हों तो यूरिया का आधा उपयोग बंद हो जाए।
Facebook Comments