विजय रूपाणी मुख्यमंत्री तथा नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री पद की आज लेंगे शपथ
आज गुजरात में विजय रूपाणी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें साथ ही नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री की ।
गुजरात में लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं । नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को सचिवालय मैदान में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि समारोह में दस हजार से अधिक लोग शिरकत करेंगे।
रूपाणी के साथ उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल भी शपथ लेंगे। उनके अलावा कई कैबिनेट स्तर के तथा कुछ राज्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनाव में 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। एक निर्दलीय ने भी भी पार्टी को समर्थन दिया है जिससे बीजेपी समर्थक विधायकों की संख्या 100 हो गयी है। बीजेपी नेताओं ने 23 दिसंबर को राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात की थी और उनके सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।