देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री का हब बना मध्यप्रदेश-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
स्पेन में आयोजित बिजनेस सेमिनार में उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश की टेक्सटाइल इण्डट्रीज का हब बन गया है। श्री शुक्ल आज स्पेन में आयोजित मध्यप्रदेश बिजनेस सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध भूमि बैंक का हवाला देते हुये उद्योगपतियों को प्रदेश में उद्योग लगाने के लिये आमंत्रित किया।
श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में उद्योग लगाने के लिये हर सुविधा मौजूद है। उद्योगपतियों के लिये मध्यप्रदेश बेस्ट डेस्टीनेशन स्टेट के रूप में स्थापित होने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि दुनिया के विभिन्न देशों के उद्योगपति मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिये आकर्षित हो रहे हैं। हर सेक्टर में निवेश के लिये सभी तरह की सहूलतों को ध्यान में रखा गया है।
सेमिनार में स्पेन में भारत के एम्बेसेडर श्री डी.बी. वेंकटेश वर्मा ने उदघाटन सत्र को संबोधित किया। डायरेक्टर इंटरनेश्नल रिलेशन स्पेन चेंबर ऑफ कामर्स श्री अल्फ्रेडो बोनट तथा म.प्र. ट्रायफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहुजा ने बिजनेस अपर्चुनिटीज़ इन मध्यप्रदेश एंड एविलेबल इंसेंटिव्स पर विस्तार से जानकारी दी।