समयबद्ध कार्य-योजना के आधार पर प्रगति की समीक्षा करें

प्रगति ऑनलाइन में मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजनाओं की नियमित समीक्षा करें। लापरवाही के प्रकरणों में कठोर कार्रवाई की जाये। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में प्रगति ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने कोलार पेयजल के कार्य तेजी से करवाने के निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की रोशनी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना जिला खंडवा, नगरीय विकास एवं आवास विभाग का अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट-भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा और अमृत जल योजना-जल आपूर्ति परियोजना, भोपाल, स्कूल शिक्षा विभाग की उच्चतर माध्यमिक शाला भवनों का निर्माण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) भवनों के निर्माण, वन विभाग की वन भवन निर्माण-भोपाल, जल संसाधन विभाग की पारसडोह मध्यम परियोजना, वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग की जन-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर प्रदेश के रोजगार कार्यालयों का प्लेसमेंट सेन्टर के रूप में उन्नयन एवं आधुनिकीकरण, लोक निर्माण विभाग की अम्बाह ब्रांच कैनाल रोड और बनखेड़ी उमर्धा मथनी सांडिया रोड, चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल कॉलेज, दतिया के निर्माण और ऊर्जा विभाग की मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट की प्रगति की योजनावार समीक्षा की।

बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल, संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *