गरीब के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने का प्रयास कर रही है मध्यप्रदेश सरकार-मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल

प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत धमनीकला में विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण

मध्यप्रदेश शासन के खनिज संसाधन उद्योग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसानों की सरकार है और इनके विकास के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रारंभ की गई है, इस योजना के दायरे में  लगभग 70 प्रतिशत लोग आयेगें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना एक अभिनव योजना है इस योजना की जानकारी जन-जन को होना चाहिए तथा इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन होकर इसका लाभ इसके पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा है कि वे मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, लोगों को इस योजना के बारे में बतायें तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाकर उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लायें। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज शहडोल जिले के बुढ़ार विकास खण्ड के ग्राम धमनीकला में विकास यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के हितग्राहियों को आर्थिक अभाव के कारण बेटा-बेटियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिये कक्षा पहली से कॉलेज तक की पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी। गरीबों की निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था होगी चाहे उनका इलाज निजी अस्पतालों में ही क्यो न हो। माताओं के कोख भरने पर 6 से 9 माह के बीच के समय में 4 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तथा शिशु के जन्म लेने के बाद 12 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। गरीबों को बिजली के बिल से मुक्ति दिलाने हेतु सरकार ने 200 रूपये प्रतिमाह निश्चित बिजली बिल लेने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि आज से 14 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश में बिजली, पानी, सड़कें नहीं थी चारो ओर अंधकार था। हमने मध्यप्रदेश की तस्वीर और तकदीर को बदला है। प्रदेश किसानों के भागीरथी प्रयास के कारण आज कृषि क्षेत्र में हम देश में अग्रणी हैं, पंजाब और हरियाणा भी हमसे पीछे है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसानों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंरक्षण के लिये तालाब बनाये जा रहे हैं जिसके लिये लगभग 500 करोड़ रूपये की राशि मध्यप्रदेश सरकार ने स्वीकृत की है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोगों की आवश्यकता के अनुरूप शहडोल जिले में भी वृहद स्तर पर तालाब बनायें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिये पक्के मकान बनाये जा रहे हैं, ग्राम पंचायत धमनी में ही लगभग 122 लोगों के प्रधानमंत्री आवास बनाये जा रहे हैं तथा 32 स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है तथा गांव की 148 महिलाओं को उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्षन स्वीकृत हुये हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विधवा पेंशन में गरीबी रेखा का बंधन हटा दिया गया है। हमारी सरकार यह प्रयास कर रही है कि गरीब तबके के भी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और वो प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर बने इससे सामाज में सामाजिक समरसता बढ़ेगी। उन्होने कहाकि मध्यप्रदेश सरकार गरीब और कमजोर तबके के लोगों को अच्छा जीवन देना चाहती है। हमारा यह दायित्व है कि हम गांवों में जाकर योजनाओं के बारे में लोगों को बतायें, योजनाओं की मॉनीटरिंग करें, लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाकर समाज को आगे ले जाने में सहयोग करें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना की मॉनीटरिंग के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति बनाई जा रही है, यह निगरानी समिति ग्राम में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना की मॉनीटरिंग करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक जैतपुर विधानसभा क्षेत्र श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने असंगठित मजदूरों के लिये मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रारंभ की है। उन्होने कहा कि ऐसी योजना की सिर्फ हम कल्पना ही कर सकते थे आज हमारे सपने साकार हो रहे हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में शहडोल जिले की लगभग 75 प्रतिशत आबादी कव्हर होगी तथा इसका लाभ उन्हें मिलेगा। उन्होने कहा कि इस योजना का सही सर्वे होना चाहिए तथा इस योजना की लोगों को सही जानकारी मिलना चाहिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा उज्जवला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्षन वितरित किये गये तथा अपंजीकृत श्रमिकों को आदेशों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पेंशन के हितग्राहियों को पेंशन आदेश का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, कलेक्टर श्री नरेश पाल, श्री रविकरण त्रिपाठी, श्री राकेश पाण्डेय, अध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती मीरा कोल, मुख्यमंत्री कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, अध्यक्ष नगर पालिका बुढ़ार श्री कैलाश विश्नानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *