अद्भुत है लक्ष्मण बाग रीवा की गौशाला
लक्ष्मणबाग गौशाला रीवा, आदर्श गौशाला बनेगी – राजेन्द्र शुक्ल
लक्ष्मणबाग गौशाला देश की एक मात्र गौशाला है जहाॅ समय-समय पर गायों को निमंत्रित कर पत्तल में भोजन कराया जाता है। इस अद्भुत धार्मिक कृत्य की शुरूआत विन्ध्य के महान समाजसेवी आदरणीय स्व. श्री भैयालाल शुक्ल द्वारा की गई थी। ऐसी प्रथा का संचालन कही और देखने को नही मिलता है। आज दिनांक को आदरणीय स्व. भैयालाल शुक्ल जी की प्रथम मासिक पुण्य तिथि पर लक्ष्मणबाग गौशाला में गायों को पत्तल में भोजन लगाकर शुक्ला परिवार द्वारा भोजन कराया गया। लक्ष्मणबाग की सभी गौ-माता के साथ मन्जू गौ-माता का विधिवत पूजन स्व. श्री भैयालाल शुक्ल जी के ज्येष्ट पुत्र श्री विनोद शुक्ल तथा छोटे पुत्र राजेन्द्र शुक्ल मंत्री मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसंपर्क विभाग भोपाल के साथ पूरे परिवार द्वारा किया गया तत्पश्चात पत्तल में सैकड़ो गौ-माताओं को भोजन कराया गया। इसके बाद शुभचिंतक जनसमुदाय ने भी प्रसाद ग्रहण किया। अपने तरह के एकलौते इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, जनपद अध्यक्ष के. पी. त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, वरिष्ठ लेखक पत्रकार अजय नारायण त्रिपाठी, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।