गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
गुजरात के चुनावी रणक्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 49 वर्तमान विधायक शामिल हैं तो 16 नए चहरे भी हैं। इसमें बीजेपी ने कांग्रेस के 5 बागी नेताओं को भी शामिल किया है।
सूची के बड़े नामों की बात करें तो मुख्यमंत्री विजय रुपानी राजकोट पश्चिम से उम्मीदवार बनाए गए हैं, जबकि मेहसाणा से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को टिकट दिया गया है. जीतूभाई वाघाणी भावनगर पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं.
सूची जारी करने पर सीएम विजय रुपानी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
इस बीच पूर्व कांग्रेसी नेता विजय केल्ला ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जीतू भाई वाघाणी, मनसुख मंडवाडिया और भूपेंद्र यादव ने उन्हें गांधीनगर में पार्टी की सदस्यता दिलाई।
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है, जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी.